मगध आईजी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
जहानाबाद। मंगलवार को मगध रेंज के आईजी अमित लोढा पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि शारीरिक रूप से पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त रहने को लेकर हर संभव कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सभी जिले के पुलिस लाइन का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्था की जानकारी हासिल करना है, ताकि पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य व बेहतर कार्यशैली का माहौल मिलता रहे। उन्होंने यहां के पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी ड्यूटी का निर्वाहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न पंचायत चुनाव में पुलिस कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य किए गए हैं, जिसके कारण ही सभी जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए। उन्होंने रात्रि गश्ती बढ़ाने के साथ-साथ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस इस तरह आम अवाम के बीच अपना स्थान बनाएं, जिससे लोग उन पर भरोसा करते हुए सुरक्षित महसूस कर सकें। आईजी ने एसपी दीपक रंजन, एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस लाइन को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर रहन-सहन से हीं शारीरिक क्षमता मजबूत बना रहेगा।