पटना

जहानाबाद: फि़ल्में भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग : जिलाधिाकारी


फि़ल्म लोटस ब्लूमस के सेट पर पहुंचकर डीएम ने कलाकारों से की मुलाकात

जहानाबाद। जिले के पंडुई क्षेत्र में चल रहे एक फि़ल्म की शूटिंग का जिला पदाधिाकारी नवीन कुमार जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कलाकारों से बातचीत भी की। डीएम ने बताया कि फि़ल्में भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाता है। सिनेमा के माध्यम से लोगों के समक्ष समाज के हर पहलू को सरल रूप में रखा जाता है। जिले में लोटस ब्लूम फि़ल्म की शूटिंग की जा रही है, जो जिले में फि़ल्म शूटिंग और इस प्रकार के आयोजनों के लिए एक सकारात्मक पहल है।

उन्होंने कहा कि जिले में सिनेमा जगत के बड़े-बड़े कलाकारों द्वारा शूटिंग की जा रही है। डीएम ने कहा कि उन्हे यकीन है कि इस प्रकार के अन्य आयोजन भी जिले में किये जाते रहेंगें। बता दें कि जिले के पंडूई क्षेत्र में बिहार के ऐसे कलाकार जो फि़ल्मी दुनिया में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं, लोटस ब्लूमस (हिंदी एवं मैथिली) फि़ल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फि़ल्म में गंगाजल, सरफ़रोश, लगान जैसे प्रसिद्ध फि़ल्मों के दिग्गज अभिनेता अखिलेश मिश्रा और अश्मिता मिश्रा अभिनय कर रहे है। फि़ल्म के निर्देशक प्रतीक शर्मा है।