नई दिल्ली, । लव स्टोरी हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करती रही है। हर लव स्टोरी जरूर कुछ खास और ट्विस्ट होता है। कलर्स एक ऐसी ही रोमांचक लव स्टोरी ‘स्पाई बहू’ लेकर आ रहा है। ‘स्पाई बहू’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ‘स्पाई बहू’ के नए प्रोमो के लिए कथावाचक बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस प्रोमो में करीना ‘स्पाई बहू’ के मुख्य कलाकारों सेजल (सना सैय्यद) और योहान (सेहबान अजीम) से दर्शकों का परिचय कराती नजर आएंगी। वहीं शो में सना और सेहबान का किरदार किस तरह से दूसरों से अलग और खास है ये भी बताएंगी।
‘स्पाई बहू’ शो को लेकर करीना कपूर खान ने कहा, ‘मैं प्रेम कहानियों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, कौन नहीं है? कुछ आनंदमय यानी दिलचस्प और दिल को छू लेने वाले हैं जबकि कुछ आकर्षक और रहस्यमय हैं। नया शो ‘स्पाई बहू’ एक ऐसी ही आकर्षक प्रेम कहानी है। जासूस, सेजल और एक संदिग्ध आतंकवादी, योहन जिसने मुझे मोहित कर लिया है। दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री पसंद आएगी और इस पावर-पैक शो का आनंद लेंगे।