Latest News झारखंड रांची

झारखंड सरकार को अस्थिर करने की खबरों के बीच राज्यपाल से मिलीं सीता सोरेन,


रांची, । राज्य सरकार को अस्थिर करने संबंधी आरोप झेल रही झामुमो की विधायक सीता सोरेन ने कहा है कि वह भाजपा के संपर्क में नहीं हैं। उनपर लगाए गए आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। झामुमो से निकाले जा चुके रवि केजरीवाल से मेलजोल की शिकायतों में भी कोई सच्चाई नहीं है। शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब सीता सोरेन ने दावा किया कि झामुमो के जिन विधायकों ने उनपर आरोप लगाए हैं, वहीं चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए थे। हालांकि बार-बार पूछे जाने पर भी उन्होंने विधायकों के नाम नहीं बताएं। इतना कहा कि यह छिपने वाली बात भी नहीं है।

राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सीता सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने राज्य में जमीन लूट आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार इसपर रोक लगाए। विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने अपनी बातों से सरकार को अवगत कराया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर राज्यपाल से मुलाकात करने का निर्णय किया। विधानसभा में कोई सकारात्मक जवाब तक नहीं मिला। दावा किया कि कोई भी जांच कर ले। रांची से बहरागोड़ा तक जमीन लूट का पता चल जाएगा। सीसीएल के आम्रपाली परियोजना के तहत शिवपुर रेलवे साइडिंग में आरकेटीसी और बीएलए कंपनी ने डेढ़ किलोमीटर वन भूमि का अतिक्रमण किया है। इसकी जानकारी सरकार को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।