नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आज मंगलवार को मंगेतर धनश्री के साथ सात फेरे ले लिए। क्रिकेटर चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की घोषणा की. कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच रिश्तों का खुलासा हुआ था और ये जोड़ूी सोशल मीडिया पर सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक रही। इस जोड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी के दिन की तस्वीरों के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत का खुलासा किया. यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ही कैप्शन के साथ अपनी शादी की घोषणा की। इस साल आईपीएल के लिए दुबई रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. आईपीएल के दौरान दुबई के अलावा भी कई अन्य जगहों पर दोनों को कई बार एक साथ देखा गया. अगस्त में अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर ने अपने रोका समारोह की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सगाई की थी, और अपने परिवार के साथ हां कहा था।