बता दें रोहित सरदाना का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. वे कुछ दिन पहले ही वायरस के संक्रमण की चपेट में आए थे. खुद रोहित सरदाना ने ही सोशल मीडिया के जरिए संक्रमित होने की जानकारी दी थी.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं. वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे. उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति!’