Latest News नयी दिल्ली

टीवी पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया दुःख, बोले- आप बहुत याद आएंगे


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना (Rohit Sardana) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. पीएम ने लिखा कि ‘रोहित सरदाना हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए. ऊर्जा से भरपूर, भारत की प्रगति के लिए लालायित रोहित को लोग बहुत याद करेंगे. उनके असामयिक निधन ने मीडिया जगत में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति.’

बता दें रोहित सरदाना का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. वे कुछ दिन पहले ही वायरस के संक्रमण की चपेट में आए थे. खुद रोहित सरदाना ने ही सोशल मीडिया के जरिए संक्रमित होने की जानकारी दी थी.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं. वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे. उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति!’