नई दिल्ली। इजरायल के खिलाफ युद्ध के बीच हिजबुल्लाह ने मंगलवार को नईम कासिम को संगठन का नया चीफ नियुक्त किया। शूरा काउंसिल की सहमति के बाद नईम को संगठन का अगला मुखिया बनाया गया। हसन नसरल्लाह के सहायक रहे नईम कासिम हिजबुल्लाह के प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक रहे हैं।
नईम कासिम की नियुक्ति पर इजरायल की ओर से प्रतिक्रिया आई है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलंट का कहना है कि हिज्बुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम टेंपरेरी (अस्थाई) चीफ हैं।
हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम की नियुक्ति पर इजरायल की ओर से प्रतिक्रिया आई है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलंट का कहना है कि हिज्बुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम टेंपरेरी (अस्थाई) चीफ हैं। गैलेंट का कहना है कि कासिम की नियुक्ति अस्थाई तौर पर हुई है और वह ज्यादा देर तक इस पद पर नहीं रह पाएंगे।