Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

टेनेसी में गोलीबारी के बाद बंदूकधारी ने आत्महत्या की


अमेरिकी राज्य टेनेसी में किराना दुकान पर एक बंदूकधारी ने गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई कम से कम 12 अन्य घायल हो गए बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को मेम्फिस से लगभग 30 मील पूर्व में स्थित उपनगर कोलियरविले में हुई।

कोलियरविले के पुलिस प्रमुख डेल लेन ने पुष्टि की है कि घायलों में से एक व्यक्ति आईसीयू में है दूसरे की सर्जरी की जा रही है।

लेन के अनुसार, पुलिस को दोपहर करीब 1.30 बजे क्रोगर किराने की दुकान पर एक शूटर के गोली चलाने की सुचना मिली।

जांचकर्ताओं को अभी तक मास शूटिंग के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है।