पटना

ट्रेन से कटकर दादी पोता-पोती की मौत


फतुहा (पटना)(आससे)। शनिवार को फतुहा रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे गुमटी के समीप रेल लाइन पार करने के क्रम में एक ही परिवार के एक महिला एवम दो बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आर पी एफ इंस्पेटर राकेश कुमार रेल पुलिस के साथ साथ स्टेशन प्रबंधक रंजित कुमार घटना स्थल पर पहुंच रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया। मृतक की पहचान फतुहा छोटी लाइन निवासी स्व. कृष्णा प्रसाद की पत्नी सरोजा देवी एवं उसका पोता आकाश कुमार छ: वर्ष तथा पोती सोनाली कुमारी आठ वर्ष के रूप में हुई है। इस सम्बन्ध बताया कि स्व विजय प्रसाद गुप्ता की पत्नी सरोजा देवी प्रतिदिन अपने पोता एवं पोती को स्कूल पहुचाने एवं लाने का काम करती थी।

शनिवार को भी स्कूल से अपने पोती लेकर अपना घर छोटी लाइन लौट रही थी। रेलवे लाइन पार करने के क्रम डाउन लाइन पर तेज रफ्तार आ रही गौहाटी अर्नाकुलम ट्रेन के चपेट में दादी-पोता एव पोती  में आ गई जिससे सरोजा देवी (45 वर्ष) एव उसका पोता आकाश कुमार (6 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि पोती सोनाली (7वर्ष) गंभीर रूप घायल हो गई जिसे आसपास के लोगों द्वारा तत्काल फतुहा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।