न्यूयार्क, । एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि सीईओ पराग अग्रवाल को निकाला जा सकता है। इसकी बड़ी वजह फ्री स्पीच को लेकर मस्क के साथ उनके मतभेद हैं। जहां पराग ट्विटर को एक फ्री स्पीच प्लेटफार्म मानते हैं वहीं मस्क कंपनी की पालिसी और सेंसरशिप का विरोध करते हैं।
मुझे अपने लोगों पर गर्व
पराग अग्रवाल ने अपने ताजा ट्वीट में कहा, ‘मैंने यह जाब ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए की थी और जरूरत के मुताबिक सर्विस को अच्छा किया है। मुझे अपने लोगों पर गर्व है, जिन्होंने इतने शोर के बावजूद फोकस और तत्परता के साथ काम करना जारी रखा।’