Latest News महाराष्ट्र

ठाणे में एक रिहायशी बिल्डिंग में लगी भीषण आग,


ठाणे। शुक्रवार को ठाणे के घोडबंदर रोड पर स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस रिहायशी बिल्डिंग में करीब 20 लोग फंसे हुए थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बचा लिया गया है। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। ठाणे नगर निगम की तरफ से इस घटना की जानकारी दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पिछले महीने सनराइज अस्पताल में लगी थी आग

आपको बता दें कि पिछले महीने के आखिर में मुंबई के सनराइज अस्पताल में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के वक्त अस्पताल में 70 मरीज थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।