Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डंपर चालक की गिरफ्तारी से खुलेंगे अवैध खनन के राज , विज का हुड्डा पर निशाना


चंडीगढ़, ।  मेवात के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्‍नोई की हत्‍या के मामले में आरोपित डंंपर चालक को गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठने और अवैध खनन के बड़े राज के खुलासे की संभावना है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि डंपर चालक को गिरफ्तार कर ने के बाद अब जल्‍द  ही इस मामले में शामिल अन्‍य लोगों के  पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने इस घटना को लेकर विरोधी दलों के नेताओंं पर राजनीति करने का आरोप लगायाा। उन्‍होंने खासतौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। 

आरोपित डंपर चालक को राजस्‍थान के भरतपुर के गांंव से किया गया गिरफ्तार 

अनिल‍ विज ने बताया कि डीएसपी सुरेंद्र बिश्‍नोई की हत्‍या के मामले में आरोपित डंपर चालक को हरियाणा पुलिस ने राजस्‍थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गंगघोरा गांव से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल अन्‍य लोगों को भी शिकंजे में लिया जाएगा।

डीएसपी हत्‍या के मामले में दूसरे आर को भी पुलिस ने घेर रखा है

नूंह में डीएसपी हत्याकांड के संबंध में विज ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे व्यक्ति को भी पुलिस ने घेरा हुआ है और जल्दी ही उसे भी काबू कर लिया जाएगा। पुलिस छानबीन कर रही है और घर-घर जाकर जांच की जा रही हैं। इस कार्य के लिए तीन कंपनियां लगाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस आपरेशन क्लीन चला रही है। हरियाणा और पंजाब में बढ़ रहे गैंगस्टरों के संबंध में विज ने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर की कोई बडे स्तर की गतिविधि नजर नहीं आई है। हमारी पुलिस पूरी तरह से चौकस हैं और सभी तरह से निगरानी रखी हुई है। पंजाब की पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ में बदमाशों को मार गिराकर अच्छा मुकाबला किया है।