इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 27 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है। उम्मीदवार सभी पदों के लिए आयु सीमा के संबंध में एक बार अधिसूचना की जांच कर सकते हैं। इसे अलावा, अभ्यर्थी ध्यान दें कि, नोटिफिकेशन में पदों की संख्या को भी अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना की जांच करने की आवश्यकता है।
ये होगी फीस
दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की तीन लेवल परीक्षाएं होंगी। इनमें पेपर एक, पेपर दो और एक स्किल बेस्ड टेस्ट होगा। वहीं पेपर एक एमसीक्यू आधारित होगा, जबकि पेपर दो वर्णनात्मक होगा और कौशल परीक्षा उस पद पर निर्भर करेगी, जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करता है। वहीं तीनों परीक्षाओं के कुल अंक 500 अंक होंगे।