नई दिल्ली, । केंद्र ने सोमवार को जोर देकर कहा कि मौजूदा खरीफ सीजन के दौरान फर्टिलाइजर की उपलब्धता अनुमानित मांग से अधिक है। सरकार ने यह भी कहा है कि इस वित्तीय वर्ष में फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़कर लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये हो सकती है। केंद्र ने आगे कहा कि मिट्टी में डाले जाने वाले पोषक तत्वों की जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। उसने राज्यों से फर्टिलाइजर की आवाजाही पर नजर रखने को कहा है।
उर्वरक की उपलब्धता को लेकर कोई संदेह नहीं हो
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह किसानों को सही जानकारी दें, जिससे उन्हें उर्वरक की उपलब्धता को लेकर कोई संदेह नहीं हो। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने संयुक्त रूप से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ उर्वरकों की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।