Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर के आवास, व्यावसायिक परिसरों पर छापेमारी


तमिलनाडु के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, सतर्कता भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने सोमवार को अन्नाद्रमुक के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर के आवास अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।अधिकारियों के अनुसार, विजयभास्कर के चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कोयंबटूर, त्रिची पुदुकोट्टई में 43 स्थानों, उनके रिश्तेदारों व्यावसायिक परिसरों में तलाशी ली जा रही है।

एक दिन पहले डीवीएसी ने विजयभास्कर उनकी पत्नी राम्या के खिलाफ उनके नाम उनके आश्रितों व्यावसायिक फर्मों के नाम पर लगभग 27.22 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।

संपत्ति का अधिग्रहण 1 अप्रैल 2016 31 मार्च 2021 की अवधि के दौरान किया गया था।

प्राथमिकी के अनुसार, विजयभास्कर के परिवार के सदस्यों ने मदर टेरेसा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट नामक एक ट्रस्ट की स्थापना की साथ ही कई विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की भी स्थापना की है।