- केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने फेसबुक पर कट्टरपंथी पोस्ट को लेकर तमिलनाडु के मदुरै में कई स्थानों पर एक साथ रेड की. इस रेड के दौरान जांच एजेंसी ने केस से जुड़े कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी एकत्रित किए हैं. NIA प्रवक्ता जया रॉय के मुताबिक, आतंकी संगठन आईएसआईएस और हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा से प्रभावित आरोपी मोहम्मद इकबाल द्वारा की गई आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट से संबंधित दर्ज मामले में तमिलनाडु के मदुरै जिले में चार स्थानों पर तलाशी ली गई. NIA ने पिछले साल इस मामले में आरोपी मोहम्मद इकबाल की गिरफ्तारी की थी.
मोहम्मद इकबाल इस समय है सलाखों के पीछे
NIA अधिकारियों के मुताबिक, जांच में पता चला कि फेसबुक पेज “Thoonga Vizhigal Rendu is in Kazimar Street” पर ये आपत्तिजनक पोस्ट आरोपी मोहम्मद इकबाल द्वारा एक विशेष समुदाय को बदनाम करने के लिए अपलोड किया गया था. पोस्ट को विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच सांप्रदायिक विद्वेष को उकसाने के लिए एक तरीके से डिजाइन किया गया था, जिसके बाद लोकल पुलिस ने 2 दिसंबर को मोहम्मद इकबाल उर्फ सेंथिल कुमार को मदुरै की काजिमार स्ट्रीट से गिरफ्तार किया गया, जो इस वक़्त भी सलाखों के पीछे है.
NIA ने 16 डिजिटल डिवाइस किए बरामद
एनआईए प्रवक्ता जया रॉय के मुताबिक, रविवार सुबह एक साथ जिन 4 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, उनमें मदुरै में काजीमार स्ट्रीट, के. पुदुर, पेथानियापुरम और महबूब पलायम शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी के दौरान इन 4 ठिकानों से लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, सिम, पेन ड्राइव और कई आपत्तिजनक किताबें/पैम्फलेट/दस्तावेज सहित 16 डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए, जिन्हें जल्द जांच के लिए लैब भेजा जाएगा.