- काबुल, । अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद भी लोगों में डर बना हुआ है। अभी तक यहां पर अमेरिका से लेकर तमाम मुल्क के नागरिक फंसे हुए हैं। तालिबान सरकार के गठन के बीच अफगान में 200 अमेरिकी नागिरक और दूसरे देशों के नागरिक को निकालने की इजाजत मिल है। अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि काबुल हवाई अड्डे से चार्टर उड़ानों पर प्रस्थान करने के लिए अमेरिकी निकासी अभियान की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान में रहने देने पर सहमति व्यक्त की है।
नहीं साफ हुआ कि मजार-ए शरीफ में फंसे लोगों में शामिल हैं ये 200 लोग
न्यूज एजेंसी रायटर्स से बात करने वाले अधिकारी ने कहा कि तालिबान पर अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि ज़ल्मय खलीलज़ाद (Zalmay Khalilzad) द्वारा प्रस्थान की अनुमति देने के लिए दबाव डाला गया था। इन लोगों की रवाना होने की आज उम्मीद थी। हालांकि, अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि ये नागिरक क्या ‘मजार-ए-शरीफ’ में फंसे लोगों में से थे। क्योंकि वहां पर उनके निजी चार्टर को जाने की अनुमति नहीं दी गई है।