वाराणसी

तीन दिनों तक नहीं हटाए जाएंगे पटरी दुकानदार – रवीन्द्र जायसवाल


दीपावली पर छोटे दुकानदारों को राहत,प्रमुख मार्गों पर आठ फीट पार्किंग ज़ोन बनाने के निर्देश, पुलिस को किया गया सख्त परामर्श

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी तीन दिनों तक सड़क किनारे पटरियों पर दुकान लगाकर सामान बेचने वाले छोटे दुकानदारों को न हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ये दुकानदार दीया, झालर, खिलौने आदि बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं, अतः उनके जीविकोपार्जन पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
मंत्री ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रमुख मार्गों पर आठ फीट का पार्किंग ज़ोन सफेद पट्टी से चिन्हित करने को कहा, ताकि लोग सुरक्षित रूप से वाहन खड़ा कर खरीदारी कर सकें और अनावश्यक चालान से बचें।