Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तीर्थयात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तराखंड के CM धामी से गुजरात के CM ने की बात


  1. गांधीनगर, : उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना के बाद हजारों तीर्थयात्री संकट में हैं। गुजरात से पहुंचे ऐसे ही कुछ तीर्थयात्रियों की सुरक्षित वापसी के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने टेलीफोन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बातचीत कर तीर्थयात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा, जो उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा और बारिश के कारण वहां फंसे हुए हैं।

गुजरात सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गुजरात सीएमओ की ओर से बताया गया कि, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गुजरात सरकार के आपातकालीन संचालन केंद्र के हेल्पलाइन नंबरों की घोषणा की गई है, ताकि वहां फंसे तीर्थयात्रियों से संपर्क किया जा सके। साथ ही उनसे जरूरी जानकारियां भी प्राप्त की जा सकें। बताया गया कि, सरकार ने तीर्थयात्री हेल्पलाइन नंबर 079-23251900 पर कॉल कर सकते हैं।