Latest News नयी दिल्ली

तेजस से हवा से हवा में मार करने वाली पाईथन-5 मिसाइल का सफल परीक्षण,


  1. बेंगलुरु,। हल्के स्वदेशी लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस की हवा से हवा में मार कर सकने वाली हथियार प्रणाली में पांचवीं पीढ़ी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एएएम) पाईथन-5 जुड़ गई है। मंगलवार को गोवा में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बताया कि परीक्षणों का मकसद तेजस में पहले ही जोड़ी जा चुकी डर्बी बियांड विजुअल रेंज (बीवीआर) एएएम की क्षमता वृद्धि का सत्यापन करना भी था। गोवा में हुए परीक्षण ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिदृश्य में उसके प्रदर्शन को सत्यापित करने के श्रृंखलाबद्ध परीक्षणों को पूरा कर लिया।

बयान के मुताबिक, ‘डर्बी मिसाइल ने तेजी से गतिशील हवाई लक्ष्य को सीधे भेद दिया और पाईथन मिसाइल ने भी 100 फीसद सटीकता से अपने लक्ष्य को भेदा। इस तरह उनकी पूर्ण क्षमता सत्यापित हो गई है। इन परीक्षणों से उनके योजनाबद्ध उद्देश्यों को हासिल कर लिया गया।’