Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान : PM जॉनसन बोले- अमेरिका की वापसी से तेजी से बदले हालात


  • अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफगानिस्तान से बाहर निकलने के अमेरिका के फैसले से वहां के हालात बेहद तेजी से बदले। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं चाहता कि अफगानिस्तान आतंकवाद के लिए एक ब्रीडिंग ग्राउंड बन जाए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह टिप्पणी की।

तालिबान ने रविवार को अपने सदस्यों को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेश करने का आदेश दिया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजधानी में व्यवस्था बनाए रखना है।अफगानिस्तान में तेजी से विकसित हो रही स्थिति पर सरकार की प्रतिक्रिया पर बहस करने के लिए ब्रिटिश संसद को बुधवार को उनके ग्रीष्मकालीन अवकाश से वापस बुलाया जाएगा। ब्रिटिश नागरिकों और स्थानीय दुभाषियों को निकालने में मदद के लिए ब्रिटेन ने अफगानिस्तान में 600 सैनिकों को तैनात किया है।