Latest News महाराष्ट्र

तेजी से फैल रहा डेल्टा प्लस वेरिएंट, महाराष्ट्र में 21 तो मध्य प्रदेश में 5 मामले


  • कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की चाल मंद पड़ चुकी है नतीजा यह है कि संक्रमण का कहर कम होने लगा है. जहां कोरोना के दैनिक मामले घटकर 50 हजार के आंकड़े के आसपास आ गए हैं तो मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट जारी है. यही कारण है कि देश में तमाम गतिविधियां खोल दी गई हैं. लॉकडाउन में बंद पड़ा कामकाज फिर से पटरी पर लौट चुका है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी अब फिर से ठीक हो चुकी हैं. हालांकि कोरोना का कहर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ. अभी चिंता तीसरी लहर की है. मगर कोरोना संक्रमण को रोकने को बड़ा हथियार टीकाकरण है, इस टीकाकरण के लिए बीते दिन ही महाअभियान की शुरुआत की गई. कोरोना वैक्सीन के मसले पर देश में राजनीति भी जमकर अपना रंग दिखा रही है.

महाराष्ट्र में घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मामले मिले

महाराष्ट्र में घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट के कम से कम 21 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक नए खतरे की घंटी भी सुनाई दे रही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है.