पटना

दानापुर मंडल को मिला भारत स्काउट्स एवं गाइड्स शील्ड


कोरोना काल में किया गया सेवा कार्य सराहनीय : सुरजीत

खगौल (पटना)। पूर्व मध्य रेल की ओर से वैशाली प्रेक्षागृह में आयोजित रेल सप्ताह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, दानापुर को पहली बार महाप्रबंधक स्तर पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे में स्काउट एवं गाइड शील्ड प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। स अवसर पर जिला आयुक्त (स्का.) सह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि यह जिला संघ दानापुर द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिफल है।

विशेष कर करोना काल में कोविड टीम द्वारा किया गया सेवा कार्य सराहनीय रहा। इस अवसर पर जिला सचिव पंकज मिश्रा, लीडर विजय कुमार, रोविन, दीपक, शमशेर, अरविंद, एवं अन्य उपस्थित आदि शामिल थे।