Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के मंत्री का इशारा, कोरोना के मामले कम हुए तो प्रतिबंधों में छूट का होगा ऐलान


नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर बुधवार से कई नए प्रतिबंध लागू हो गए हैं तो मंत्री सत्येंद्र जैन ने राहत की ओर इशारा किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) ने इशारा किया है कि अगर चार-पांच दिनोें के दौरान अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अधिक उछाल देखने को नहीं मिला तो लोगों को छूट देने का ऐलान किया जा सकता है। बुधवार को सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले 20,000 से ऊपर बने हुए हैं, लेकिन सकारात्मकता दर लगभग 25 प्रतिशत पर स्थिर है जो एक अच्छा संकेत है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 4-5 दिनों से अस्पताल में दाखिले की दर नहीं बढ़ी, अगर ऐसा ही चलता रहा तो पाबंदियों में कुछ राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने भी मंगलवार को कहा था कि पूरे देश भर में कोरोना के केस बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी केस बढ़ रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन दिन से हम देख रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। यह अच्छी बात है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में भी यह ट्रैंड जारी रहेगा और कोरोना कम होना चालू होगा। कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिबंधों में छूट की बात इशारों-इशारों में कही थी।