Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव हो सकते हैं पंजाब के नए चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी,


चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव को पंजाब में भगवंत मान का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाकर भेजा जा सकता है। सत्ता के गलियारों में पूरी चर्चा है कि उन्हें 20 अप्रैल के बाद यह पोस्टिंग दी जा सकती है।

पंजाब की ब्यूरोक्रेसी के सीनियर अधिकारियों में यह चर्चा है कि उनके नाम पर मुहर तो लग चुकी है, लेकिन पंजाब की आम आदमी पार्टी की लीडरशिप इस फैसले से सहमत नहीं हैं।

 

उन्होंने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार के बारे में पहले ही कहा जा रहा है कि यह दिल्ली से चलाई जा रही है। ऐसे में अगर दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को ही रिटायरमेंट के बाद सीएमओ में लगाया जाता है तो विपक्षी पार्टियों के आरोपों का जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।

विजय कुमार देव ने वालंटियरली रिटायरमेंट के लिए दिसंबर 21 में आवेदन किया था। 20 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली में स्टेट इलेक्शन कमिश्नर के रूप में ज्वाइन करना है, लेकिन इसी बीच 10 मार्च को हुए पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बन गई।