Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में आज से 100% क्षमता के साथ मेट्रो-बस सेवाएं शुरू, उड़ी नियमों की धज्जियां


  • दिल्ली में कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए लोगों को और राहत दी गई है। आज से दिल्ली मेट्रो ने 100 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया है। हालांकि अब भी मेट्रो और बसों में सिर्फ बैठकर यात्रा करने की अनुमति है। कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकता। लेकिन आज पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं हो पाया। भीड़ बढ़ने से सुबह से ही स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं। ऐसा ही नजारा निर्माण विहार, आनंद विहार समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर देखने को मिला।

एक यात्री ने बताया, “लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना ही मेट्रो में, ना बस में और ना ही मार्केट में कर रहे हैं। इसके कारण फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना है।