Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल स्कूल 1 नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे- DDMA


  • Delhi School Reopening: DDMA ने बुधवार को घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शेष कक्षाओं (नर्सरी से 8वीं तक) को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को हुई बैठक में जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है. कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 1 नवंबर 2021 से फिर से शुरू होंगे. पहले, स्कूलों को सितंबर के दूसरे सप्ताह से कक्षा 6 से 8 तक फिर से शुरू करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण, DDMA ने निर्णय को 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया.

दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं

वर्तमान में, राष्ट्रीय राजधानी में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल और कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं. हालांकि, इन छात्रो के लिए कक्षा में भाग लेन के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य है. इसके अलावा, उन छात्रों के लिए ऑनलाइन लर्निंग भी जारी रखी गई है. जिनके माता-पिता ने कोविड-19 के डर के कारण उन्हें शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है.