Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली में पेपर प्लेट फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 33 गाड़ियां मौके पर मौजूद,


  • राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 7:15 बजे एक पेपर प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी। फिलहाल दमकल की 33 गाड़ियां मौके पर हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए अभियान जारी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

आग इतनी भयानक है कि आसपास की फैक्ट्रियों में भी दहशत फैल गई है और आसमान में चारो ओर काले धुएं का गुबार छा गया है। आग से हुए नुकसान का भी अभी आंकलन नहीं किया जा सका है।

दिल्ली के शिवा मार्केट के शोरूम में लगी आग

वहीं, शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे पीतमपुरा में मधुबन चौक के पास शिव बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और बगल के सैनिटरी फिटिंग शोरूम में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।