नई दिल्ली, । कोरोना काल में देश की सेवा करने वाले 6 शहीदों के परिवार को दिल्ली सरकार ने 1-1 करोड़ रुपए की मदद की है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने तीन वायुसेना अफसरों, दिल्ली पुलिस के 2 कर्मियों और सिविल डिफेंस सुरक्षाकर्मी के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद देने का फैसला किया गया है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि इन सभी ने कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है।
इन शहीदों को मिलेगी मदद राशि
– दिल्ली पुलिस के एसीपी स्वर्गीय संकेत कौशिक, जो दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी थी। किसी गलत तरीके से आ रहे वाहन को रोकने की कोशिश के दौरान दुर्घटना हुई। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई थी।
2. राजेश कुमार, एयरफोर्स
3. सुनीत मोहंती, एयरफोर्स
4. मीत कुमार, एयरफोर्स
5. विकास कुमार, दिल्ली पुलिस
6. प्रवेश कुमार, सिविल डिफेंस