Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

‘दुकान बंद है पर होम डिलीवरी…’, पीके ने शराबबंदी पर नीतीश को जमकर घेरा, BJP-RJD को भी लपेटा


सहरसा। स्थानीय स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जन सुराज बिहार में एक नया विकल्प बनेगा। बिहार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। अपनी कुर्सी को पाने के लिए सात बार पलटी मारकर जनता को धोखा देने का काम किया।

इसके लिए राजद (RJD) और बीजेपी (BJP) दोनों भी जिम्मेवार है। जनता दोनों को सबक सिखाने का काम करेगी। बिहार में शराबबंदी पर कहा कि शराबबंदी से बिहार और बिहार की जनता का नुकसान हो रहा है। विकसित देशों में जब शराबबंदी नहीं है तो बिहार में शराबबंदी लागू कर बिहार में अराजकता फैला दिया गया है।

आधा बिहार की पद यात्रा कर चुके हैं प्रशांत किशोर

शराबबंदी को लेकर दुकान बंद है लेकिन होम डिलीवरी अमेजॉन की तरह शुरू है। जन सुराज पूरे बिहार में पदयात्रा कर रही है। आधा बिहार पद यात्रा कर चुके हैं।

पूरा बिहार पद यात्रा करने के बाद लोगों की सहमति से नई पार्टी का गठन किया जाएगा और अगली विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा में अपना प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा। जन सुराज के सामने दोनों दल को जनता भगाएगी।