बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर दो नाबालिग किशोरियों के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत के मामले में बैरिया पुलिस द्वारा दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानो से घटना के 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि महाविद्यालय से पढ़कर अपने घर लौट रही एक नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत के मामले में बैरिया पुलिस ने समीर अली निवासी सोनपुर जनपद सरण बिहार को द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान के बगल से मंगलवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह बिहार भगाने के फिराक में था। एक अन्य घटना के क्रम में बैरिया के एक कस्बा में एक नाबालिक किशोरी के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास करने वाले इसी गांव के शेषनाथ वर्मा पुत्र कुबेर वर्मा को बैरिया पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। दोनों घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
—————