देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट के सिलसिले के बीच 63 दिन बाद संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 86,498 नये मामले सामने आये।
सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.50 प्रतिशत रह गयी है जबकि रिकवरी दर बढ़कर अब 93.29 फीसदी हो गयी है।
इस बीच सोमवार को देश में 33 लाख 64 हजार 476 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसके साथ ही 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 86,498 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 हो गया। इस दौरान एक लाख 82 हजार 282 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
सक्रिय मामले 97 हजार 907 कम होकर 13 लाख 03 हजार 702 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2123 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 51 हजार 309 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.21 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 11202 घटकर 1,77,182 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 21081 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,65,348 हो गयी है जबकि 340 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार 1,00,470 हो गया है।