राष्ट्रीय

देशमें नये स्ट्रेनसे संक्रमित लोगोंकी संख्या 58 हुई


नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में जहां कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 96.32 प्रतिशत हो गई है, वहीं ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से संक्रमित कुल 58 मामले पाये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से संक्रमित कुल 58 मामले पाये गये हैं। मंत्रालय के अनुसार एनआईवी पुणे में 20 नये मामलों का पता चला है। एनसीबीएस, इंस्टेम (आईएनएसटीईएम) बेंगलुरु के आईएनएसएसीओजी लैब, सीडीएफडी हैदराबाद, आईएलएस भुवनेश्वर और एनसीसीएस पुणे में अब तक ब्रिटेन से निकले कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन का कोई मामला नहीं पाया गया है। मंत्रालय ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये देशभर के 10 आईएनएसएसीओजी लैबों-एनआईबीएमजी कोलकाता, आईएलएस भुवनेश्वर, एनआईवी पुणे, एनसीसीएस पुणे, सीसीएमबी हैदराबाद, सीडीएफडी हैदराबाद, आईएनएसटीईएम बेंगलुरु, निमहंस बेंगलुरु, आईजीआईबी दिल्ली और एनसीडीसी दिल्ली में संक्रमित नमूनों की जांच की जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि इन सभी नये संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के अनुसार एकल कमरे के आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
साथ ही उनके संपर्क में आए हुए लोगों को भी क्वारंटीन में रखा गया है। सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों तथा अन्य व्यक्तियों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यापक संपर्क पहचान कार्य शुरू कर दिया गया है। अन्य नमूनों पर भी जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य चल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखी जा रही है और निगरानी बढ़ाने, नियंत्रण, जांच तथा नमूनों को इंसाकॉग प्रयोगशालाओं को प्रेषण के लिए राज्यों को नियमित सलाह प्रदान की जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 29,091 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुये हैं। 10 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से मुक्त होने वाले 82.62 प्रतिशत नये मामले सामने आये हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में अधिकतम 10,362 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने के 5,145 नये मामलों के साथ केरल का दूसरा स्थान है, जबकि छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 1,349 ऐसे मामले सामने आये। मंत्रालय के अनुसार 10 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों ने कोरोना के नये मामलों में 80.05 प्रतिशत योगदान किया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4,875 मामले सामने आये। केरल में 3,021 नये मामले सामने आये, जबकि छत्तीसगढ़ में कल 1,147 दैनिक नये मामले सामने आये। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 201 लोगों के मृत्यु का पता चला है, जिसमें से 70.15 प्रतिशत मामले 10 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र में 29 मरीजों की मौत के साथ 14.42 प्रतिशत नई मौतों के मामले सामने आए। पश्चिम बंगाल और पंजाब ने 25 और 24 मौतों के साथ क्रमश: 12.44 प्रतिशत और 11.94 प्रतिशत योगदान किया।