वाराणसी

धनतेरस-दीपावली पर  बैनामों का  दबाव, रजिस्ट्री का समय बढ़ा


31 अक्टूबर तक शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे आवेदन, सर्वर लोड से निपटने में जुटी एनआईसी टीम
वाराणसी।त्योहारों के दौरान बढ़ती बैनामा पंजीकरण की संख्या को देखते हुए रजिस्ट्री कार्यालयों में आवेदन का समय बढ़ा दिया गया है। अब 31 अक्टूबर तक पक्षकार शाम 6 बजे तक अपने आवेदन कर सकेंगे।

 सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने जानकारी दी कि धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने के लिए कार्यालय पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन औसतन 250 बैनामा पंजीकृत हो रहे हैं, वहीं त्योहारी सीजन में यह संख्या कई गुना बढ़ गई है।
बढ़े हुए दबाव के कारण सर्वर पर लोड अधिक होने से प्रदेश भर में तकनीकी दिक्कतें उत्पन्न हुईं। समस्या के निराकरण के लिए एनआईसी के विशेषज्ञों की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी निबंधन कार्यालयों में आवेदन का समय 31 अक्टूबर तक शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है।  वाराणसी में अब तक सभी अपंजीकृत विलेखों का पंजीकरण सम्पन्न करा लिया गया है तथा किसी भी कार्यालय में कोई विलेख लंबित नहीं है।