- लखनऊ: धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) पर हो रहे खुलासे हैरान करने वाले हैं और अब पता चल रहा है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी जिहादी सोच के हैं. इनका मानना है कि हर हिंदू को मुसलमान बन ही जाना चाहिए और अब इस मामले पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि कलीम सिद्दीकी के पाकिस्तान से संबंध थे और फंडिंग का भी पता चला है. इसके अलावा पाकिस्तान से तकनीकी सपोर्ट भी मिल रहा था.
जिहादी हैं मौलाना कलीम सिद्दीकी
मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) का बड़ा नाम है और इनकी मजहबी तकरीरों की तारीफें होती हैं. मुहब्बत तो चौबीसों घंटे इनके जुबान से टपकती है और काफी पढ़े लिखे भी बताए जाते हैं. कहते हैं मेरठ से बीएससी की डिग्री ली हुई है और उम्र यही कुछ 63-64 साल की हो चुकी है, लेकिन मौलाना कलीम सिद्दीकी जिहादी तबीयत के हैं. इनका मानना है कि हर दिन एक लाख 24 हजार लोग नरक की आग में जल जा रहे हैं. इनका कहना है कि मुसलमान बन जाओ और जन्नत पाओ.