नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने ऐडे में गौशाला निर्माण का औचक निरीक्षण किया। निर्माणाधीन गौशाला में गार्ड रूम, चुन्नी, चोकर, भूसा एïवं स्टोर के साथ एक टाइलेट निर्माण का भी निर्देश दिया। इसके अलावा कैंपस में हरियाली रखनेके लिए पौधा रोपण एवं सिंचाई की व्यवस्था के लिए बोरिंग कराने का भी निर्देश दिया, जिससे कि पेयजल और धुलाई के समस्या का निदान हो जाय।
गौशाला के अंदर बेतरकीब हुए सेफ्टी जाली को ठीकठाक रखने के अलावा गौशाला में विद्युत कनेक्शन सोलर पैनल लगाने के लिए प्रस्ताव मांगा। ऐडे में निर्माणाधीन एबीसी सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कैंपसमें लाइट विद्युत कनेक्शन लेनेका भी निर्देश दिया एवं हरियाली के लिए पौधा रोपण का भी निर्देश दिया। गौशाला तक आसानी से पहुंचे इसके लिए मार्ग पर दिशा निर्देश बनाने को कहा। इसी क्रममें कानूडीह एवं लोढानमें नवनिर्माण कराये जा रहे मलवा केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक निर्देश दिया। भिटपुरी में बन रहे गौशाला का भी निरीक्षण किया और यहां भी आवश्यक कार्य कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। नगर आयुक्त के निरीक्षण में पशु चिकित्सा धिकारी सहाक अभियंता सीएनडीएस एवं अवर अभियंता मौके पर मौजूद थे।