- नयी दिल्ली, चार मई भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित प्रदेशों द्वारा मुफ्त टीकाकरण किए जाने के फैसले की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि यह ”सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” का प्रकटीकरण है।
नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आरंभ हुआ और अब तक भारत सरकार द्वारा टीके की 15 करोड़ से अधिक खुराक मुफ्त में मुहैया करायी गयी हैं।
उन्होंने कहा, ”ये मुफ्त टीकाकरण अभियान इसी तरह चलता रहेगा ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी टीका लग सके।”
भाजपा और राजग शासित प्रदेशों द्वारा नागरिकों के मुफ्त टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ”सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ चल रही है।
उन्होंने कहा, ”हमारी सरकारों द्वारा मुफ्त में टीका देने का निर्णय इसका प्रकटीकरण है। मुझे गर्व है कि भाजपा और राजग की सरकारें समाज के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और महिलाएं, इन सभी वर्गों का बहुत विशेष ध्यान रख रही है।