पटना

नवादा: सिंचाई के लिए हर खेत तक पानी पहुंचेगा: डीएम


नवादा (आससे)। गुरूवार को जिला पदाधिाकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में हर खेत तक सिंचाई का पानी विषय से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राज्य स्तर के नोडल पदाधिकारी विश्वम्भर कुमार चर्तुवेदी, जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत् हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाना है। लगभग सौ दिनों तक वाटर सर्वे कार्य चलाया जायेगा ताकि जिले के कोने-कोने तक हर खेत को पानी मुहैया करायी जा सके।

उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता के सहयोग से कृषि विभाग, लघु सिंचाई विभाग, बिजली विभाग एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर जिले के सभी 14 प्रखंडों में सर्वे कार्य किया जा रहा है। हर खेत तक सिंचाई का पानी स्टेट ट्यूबेल, नहर, पईन आदि के माधयम से मुहैया कराया जायेगा। सिंचित एवं असिंचित रेवेन्यू मैप के अनुसार हर खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग के पोर्टल पर सर्वे अपडेट करते रहें।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी को नामित किया जाता है। इस योजना को हर हाल में सफ़लता पूर्वक वाटर सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि जिले के सभी खेतों तक पानी पहुंचाकर उन्नत खेती को बढ़ावा दिया जा सके।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सुजीत कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई सर्वेश कुमार चौधरी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण विभाग गुंजन कुमार आदि उपस्थित थे।