देश के कई राज्यों में आज आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। आर्थिक राजधानी मुंबई में लॉकडाउन के दौरान आग लगी है। आग लगने की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई के वाशी इलाके की एक इमारत में आग लगी। आग के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। बिल्डिंग की सबसे ऊपरी छत पर जोरदार छुंआ उठ रहा है। वहीं दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम इलाके में भी आग लग गई। दिल्ली में शास्त्री पार्क के फर्नीचर मार्किट में 250 दुकाने आग की चपेट में आ गईं।
वहीं दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव के समीप झुग्गी झोपड़ियों में आग लगी। इसके आलाव गुरुग्राम की एक झुग्गी में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि झुग्गियों में सिलेंडर फट जाने से आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7-8 गाड़ियां बुलाई गई। कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाया गया है।