पटना

नीतीश सरकार का फैसला- संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर परिवार को मिलेगी विशेष पेंशन


(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट ने सचिवालय में अहम बैठक की। बैठक में कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर लगी है। कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा एलान किया है।

सरकार ने कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन देने का एलान किया है। सरकार ने अपने अहम फैसले में र्निणय लिया है कि कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर परिवार को विशेष पेंशन मिलेगी।

इसके अलावे अनुकंपा के आधार पर सरकारी कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। इसका कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को लाभ मिलेगा। बता दें कि पूर्व में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को मिलता था विशेष पारिवारिक पेंशन। बैठक से पूर्व मुख्य सचिव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।