Latest News नयी दिल्ली पंजाब

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र: बाग़ी विधायक और नेताओं पर टिकी सबकी निगाहें,


  • चंडीगढ़: । पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी वोट बैंक साधने में ज़रा सा भी चूक करना नहीं चाह रही है। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिख समुदाय के वोट बैंक को साधने के लिए श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित एक दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र की बैठक बुलाई । पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है। एक दिन के इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है।

दिवंगत राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि

सदन में कैप्टान अमरिंदर सिंह कैबिनेट के बागी मत्रियों पर ख़ास निगाहें हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले पिछले दिनों दिवंगत हुए राजनेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गईं। पूर्व मंत्री सुरजीत कौर कालक्ट, पूर्व मंत्री गुरनाम सिंह, पूर्व सांसद रघुनंदन लाल भाटिया, पूर्व मंत्री गुलजार सिंह, पूर्व विधायक जुगराज सिंह गिल, , पूर्व मंत्री चौधरी राधा कृष्ण, इंद्रजीत जीरा, पूर्व संसदीय सचिव जगदीश साहनी, विधायक सुखदर्शन सिंह मराहड़ को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। शोक प्रस्तारव में खेलमंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा, मिल्खा सिंह और निर्मल मिल्खा सिंह के नाम भी शामिल कराए। इसके अलावा सिपाही प्रभजीत सिंह, काला सिंह, गुरदेव कौर, रंजीत सिंह ,सुलखन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह, मान कौर, पूर्व सचिव वाईएस रतड़ा, पूर्व डीजीपी इजहार आलम , शशपाल मल्होत्रा, मोहिंदर कौर, कुलदीप सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई।