चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा सहित पश्चिमोत्तर क्षेत्र में शुक्रवार शाम अंधड़ के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। क्षेत्र में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं अंधड़ व गर्जन के साथ ओले गिरने के आसार हैं।
बारिश या बूंदाबांदी के बाद मौसम अगले 48 घंटे खुशक रहेगा तथा उसके बाद 20 अप्रैल को मौसम खराब होने की संभावना है। चंडीगढ़ तथा इसके आसपास दिन भर हल्के बादल छाए रहे तथा बीच-बीच में धूप भी खिली रही। दिल्ली-एन.सी.आर. वालों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। कई जगहों पर धूल भरी आंधी के बीच बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
उधर, पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति, किन्नौर और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी की और निचले मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में बारिश, अंधड़ और बिजली गरजने की चेतावनी जारी हुई है तथा 22 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।