पटना

पकड़ा गया सबसे बड़ा शराब माफिया अलाउद्दीन, 5 साल से बिहार में भेज रहा था शराब


पटना। शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर सरकार कटिबद्ध है। इसमें तनिक सी भी ढिलाई देने के मूड में नहीं है। लगातार अवैध शराब के धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एक और सफलता मिली है। यूपी का बड़ा शराब माफिया अलाउद्दीन को मद्य निषेध विभाग ने धर दबोचा है। यूपी के मुरादाबाद से इस शराब माफिया की गिरफ्तारी हुई है।

बताया जा रहा है कि पिछले 5 साल से अलाउद्दीन बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की सप्लाई करता था। जिसकी तलाश बिहार पुलिस को थी। मद्य निषेध विभाग की टीम अलाउद्दीन से पूछताछ कर रही है। जिसमें कई खुलासे होने का असार है।

बता दें कि आज ही मद्य निषेध विभाग की सीएम नीतीश ने समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल सकें, शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यकित बच नहीं पाए। जो शराब माफिया कार्रवाई के बाद जेल जाते हैं और फिर उसके जेल से बाहर आने के बाद उनकी रह गतिविधि पर नजर बनाए रखें।