- 34 नये पॉजीटिव हुए एडमिट, 46 लोगों ने वायरस को हराया
- एनएमसीएच में 10 ने तोड़ा दम
- कोविड-19 अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में आये 23 मरीज
फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को पटना, जमुई, गया व झारखंड के एक डॉक्टर समेत 12 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 34 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजीटिव मरीज हैं। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक शास्त्रीनगर के 55 वर्षीय पंकज कुमार, जमुई के 29 वर्षीय नितीश कुमार राय, छेदी टोला के 76 वर्षीय उमेश प्रसाद शर्मा, बोरिग रोड के 31 वर्षीय अनुराग वर्मा, बभनपुरा की 40 वर्षीय फुलबंती देवी, बिड़ला कालोनी के 85 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद, गया की 48 वर्षीय ममता देवी, बाढ़ के 68 वर्षीय नगीना पासवान, गया के 53 वर्षीय मो. खलील, पटना सिटी कि 56 वर्षीय सुनीता देवी, धनौत की 55 वर्षीय लालती सिंह, जबकि झारखंड के 54 वर्षीय डा. मनोज गहलोत की मौत कोरोना से हो गयी है।
वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 34 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 23 लोगों समेत जमुई, दरभंगा, सीतामढ़ी, भोजपुर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 46 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं शुक्रवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 303 मरीजों का इलाज चल रहा था।
एनएमसीएच में 10 ने तोड़ा दम
पटना सिटी (आससे)। कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में शुक्रवार को फिर इलाज के दौरान 10 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। साथ ही लगातार 25 दिनों में 281 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
इस बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिन संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, उसमें सुगना मोड़ दानापुर पटना के डॉ राम प्रकाश शर्मा के 21 अप्रैल से भर्ती 38 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, कंकड़बाग पटना के डॉ सच्चितानंद चौधरी के 21 अप्रैल से भर्ती 61 वर्षीय पत्नी अलमोला चौधरी, भोजपुर आरा के लखन प्रसाद के 23 अप्रैल से भर्ती 39 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार त्यागी, फुलवारी शरीफ पटना के कौसिद अनवर के 27 अप्रैल से भर्ती 56 वर्षीय फरहत जहां, मुरलीगज मधेपुरा के स्व-सत्यपाल साह के 30 अप्रैल से भर्ती 56 वर्षीय पुत्र रणधीर साह, अनिसाबाद पटना के राजदेव सिंह के 30 अप्रैल से भर्ती 39 वर्षीय रंजन कुमार,दानापुर पटना के एन-एस-मेहता के 2 मई से भर्ती 54 वर्षीय पत्नी रत्न किरण,जनदाहा वैशाली के चन्द्रेश्वर राय 4 मई से भर्ती 52 वर्षीय पत्नी देवकी देवी, नालंदा के दयानंद ला के 5 मई से भर्ती 60 वर्षीय पुत्र उमेश प्रसाद, छपरा सारण के गुलावचंद्र साह के 5 मई से भर्ती 20 वर्षीय पुत्री अजु कुमारी शामिल हैं।
अधीक्षक ने बताया कि अब तक 515 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। साथ ही सभी लाशों को भारत सरकार व डब्लूएचओ के दिशा-निर्देश पर बॉडी को सैनेटाईज कर सरकार के तरफ से उपलब्ध प्लास्टिक कवर में डालकर बिना परिजन के स्पर्श किए शव वाहन से अंतिम संस्कार करना हैं।
कोविड-19 अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में आये 23 मरीज
पटना सिटी (आससे)। कोविड-19 अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित के 23 नये व 376 भर्ती मरीज का उपचार चल रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 5888 मरीज में 4433 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। अब तक 515 मरीज की मौत व 2507 भर्ती मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।
इस संबंध में अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल सिंह, अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व माइक्रोबॉयोलॉजी विभागाध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि माइक्रोबॉयोलॉजी में 569 सैंपल की जांच में 186 कोरोना संक्रमित मरीज, टू-नेट-0-0 व रैपिड-0-0, आरटीपीसीआर में 569-186, ऑक्सीजन पर 35, वेटिलेटर आईसीयू-6, ऑक्सीजन-298 है, जबकि बेड उपलब्ध-124 व कोविड-19 को हराकर 14 संक्रमित मरीज घर लौटे हैं।
वहीं गुरुगोबिन्द सिंह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आरआर चौधरी, अधीक्षक डा पशुपति कुमार सिंह, प्रबंधक साबिर खान ने संयुक्त रूप से बताया कि 118 सैपल की जांच हई, जिसमें रैपिड-95 में 3 कोरोना संक्रमित, आरटीपीसीआर में 23-0 हैं। साथ ही कंगन घाट स्थित पयर्टन सूचना केन्द्र स्थित आइसोलेशन वार्ड में 5 भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है। इस संबंध में अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि सेंटर में तत्काल 100 बेड में 95 खाली हैं। साथ ही अस्थायी अस्पताल में 24 घंटे दो पाली डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ तैनात हैं।