(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में प्रारंभिक शिक्षक पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को फरवरी में नियुक्ति पत्र मिलेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य के 1,368 प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाइयों में प्रारंभिक शिक्षकों के 12,495 पदों के लिए काउंसलिंग का शिड्यूल जारी होने के बाद कहा कि शिक्षा विभाग के लिए यह प्रसन्नता की बात है कि हमलोगों की निरंतर कोशिश से काउंसलिंग की समय-सारणी जारी हो गयी है। शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलते ही छठे चरण की प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तृतीय चक्र की काउंसलिंग के लिए समय-सारणी जारी हो जायेगी।
शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन समाप्त हो चुका है, लेकिन प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष का निर्वाचन बाकी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित कर चुका है। उसके दस-पंद्रह दिन के अंतराल पर काउंसलिंग की समय-सारणी है। फरवरी में सभी चयनित प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे। जहां चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, वहां चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र के इंतजार में हैं। लेकिन, तकनीकी कारणों से ऐसा संभव नहीं है। सभी अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।