पटना

पटना: लूट के सामान के साथ 9 लुटेरे गिरफ्तार


पटना सिटी (आससे)। बाइपास थाना अन्तर्गत श्री गुरू गोबिन्द सिंह लिंक पथ पर बीते 17 मई केा स्टेशनरी गोदाम में गार्ड, दो कर्मी केा बंधक बनाकर करीब 8 लाख लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लूट के सामान के साथ 9 लूटेरा को वारी-वारी से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार डीएसपी अमित शरण व थानाघ्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लूटेरों की पहचान आलमगंज बड़ी पटन देवी निवासी अर्जुन ठठेरा, गौतम प्रसाद उर्फ गौतम तांती, चैलीट्राल के रवि कुमार, खाजेकलॉ मच्छरहट्टा गली के मुकेश कुमार उर्फ मुक्कू, फतुहा गोविन्दपुर मनोज कुमार साव, चौक पर किराये पर रहने वाला रविन्क्त यादव,परवालपुर नालंदा के बच्चन पटेल, चौक के जितेन्द्र कुमार, सत्तेन्द्र कुमार की रूप में पहचान हुयी हैं।

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से 2 देशी पिस्तौल, 4 जिन्दा गोली, 15 हजार सिक्का, 2 बाइक, लूटे गए पिकअप भान, 70 कार्टून लूटा स्टेशनरी सामान शामिल हैं। श्री सिंह ने बताया कि लूट की घटना के बाद टीम गठित की गयी थी। सिटी एसपी ने बताया कि तीन टीम गठित कर मरचा-मरची में छापेमारी की।