पटना

पटना: हड़ताल पर गए आईजीआईएमएस के एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर


पटना। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से बिहार जूझ रहा है। राज्य की राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में से एक आईजीआईएमएस के 50 से ज्यादा इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। उनकी मांग है कि कोविड ड्यूटी के दौरान उनका इंश्योरेंस किया जाए। मांग पूरी होने पर उन्होंने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने स्‍टाइपेंड बढ़ाने की भी मांग की है।

हड़ताली इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर अस्पताल के निदेशक के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी के अनुसार, ये सभी इंटर्न पिछले 15 दिनों से कोविड मरीजों के इलाज में जुटे थे और लगातार उनका इंश्योरेंस कराए जाने की मांग कर रहे थे। बिहार में इस समय कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डॉक्टरों की भारी कमी है। उनके हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवा चरमरा सकती है।

बता दें कि कोविड ड्यूटी में लगे इंटर्न के हड़ताल पर जाने का असर मरीजों पर पड़ने की संभावना है। प्रबंधन और सरकार उन्हें मनाने की कोशिश कर सकती है। इनकी मांगों को लेकर सरकार विचार कर सकती है। हालांकि मांगे पूरी न होने की स्थिति में इंटर्न ने हड़ताल को जारी रखने की बात की है।