Latest News धर्म/आध्यात्म नयी दिल्ली

26 मई को लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण,


  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल यानी 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा. ये ग्रहण वैशाख पूर्णिमा और बुद्धि पूर्णिमा के दिन लग रहा है जो कि पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. आइये जानें यह भारत में कब लगेगा और कहां दिखेगा?

Chandra Grahan Lunar Eclipse 2021: ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक़, साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगने जा रहा है. संयोग से इस दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्धि पूर्णिमा भी है. यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण है, जो कि दुनिया के कई देशों में दिखाई देगा. हालांकि भारत में यह कुछ स्थानों से एक उपच्छाया चंद्रग्रहण की भांति ही दिखाई देगा. आइये जानते हैं कि यह चंद्रग्रहण भारत में कब और कहां से दिखाई देगा.

कब लगेगा चंद्रग्रहण ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मौजूदा साल का पहला चंद्रग्रहण 26 मई 2021, दिन बुधवार को वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. चंद्रग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर शाम 07 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में कुछ स्थानों से यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण के रूप में दिखेगा. यह कुल 5 घंटे के लिए होगा.

कहां देगा दिखाई ?

साल का पहला चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, प्रशांत महासागर, उत्तरी व दक्षिण अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों से और ऑस्ट्रेलिया से यह पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. चूंकि भारत के अधिकांश हिस्सों में पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा इसलिए देश के लोग इस पूर्ण चंद्रग्रहण नहीं देख पाएंगे. यह पूर्ण चंद्रग्रहण भारत में उपच्छाया चंद्रग्रहण के रूप में ही दिखेगा वह भी पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों से ही. पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक चंद्र ग्रहण का आखिरी हिस्सा ही देखा जा सकेगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण कोलकाता से चंद मिनट के लिए आंशिक रूप में दिखाई देगा.