तेल अवीव। इजरायल पर मंगलवार रात हुए ईरानी हमले के बाद, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को खत्म करने की कसम खाई है। इजरायल अब ईरान पर जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है। पीएम नेतन्याहू ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इजरायल जल्द ही ईरान पर भयंकर हमले कर सकता है।
मंगलवार की रात ईरान ने इजरायल पर 180 से अधिक मिसाइलें दागीं। इस हमले के बाद इजरायल पूरी तरह अलर्ट हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमले का लगातार अपडेट ले रहे हैं। बुधवार को उन्होंने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय मुख्यालय में सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात की। वहीं इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान द्वारा किए गए इस हमले का उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आज तेल अवीव में सुरक्षा प्रमुखों के साथ बातचीत की।