योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘टीएमसी, कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार, गरीबी और अराजकता थी. 10 साल में टीएमसी ने कुछ नहीं किया. ममता दीदी ने किसी भी उद्योग को व्यवस्थित नहीं होने दिया, जो पहले से ही टीएमसी के गुंडों के व्यापार को समृद्ध बनाने वाले थे.’
‘मेरा विकास और टीएमसी का विकास’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ममता दीदी गरीबों, मछुआरों, या किसानों का विकास नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ टीएमसी का विकास चाहती हैं. उनका नारा ‘मेरा विकास और टीएमसी का विकास’ है, जबकि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास.’ योगी ने कहा, ‘अब तो ममता दीदी ‘भगवा’ से भी घबराने लगी हैं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. ‘भगवा’ वस्त्र को पहन कर ही स्वामी विवेकानंद जी ने वैश्विक मंच पर कहा था कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’. अष्टमी की पूजा में भी हम मां काली को भगवा अर्पित करते हैं.’
टीएमसी के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज से 35 दिन बाद से TMC के गुंडों की उल्टी गिनती प्रारम्भ होने वाली है, तब TMC की नहीं BJP की सरकार होगी. इन सभी गुंडों को ढूंढ-ढूंढ कर कानून के शिकंजे में डालने का कार्य किया जाएगा.’
पश्चिम बंगाल में कई रैलियों को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रूद्र नगर, जयंती खेजुरी डांगा मैदान और नंदीग्राम तेखाली बाजार मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को है. इस दिन पांच जिलों की 30 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा.